मध्य प्रदेशराज्य

MP : उज्जैन में पुलिस ने लुटेरे बदमाशों को धर-दबोचा, महाकाल श्रद्धालुओं से की थी सोने-चांदी और नगदी की लूट

उज्जैन : मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर उज्जैन लाएगी और उनके पूछताछ करेगी.

दरअसल, उज्जैन शहर में 2 दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र के एक होटल में श्रद्धालुओं से लूट का मामला सामने आया था. होटल कलश में बदमाशों ने श्रद्धालुओं से सोने-चांदी के जेवर और नगदी लूट गए थे. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस के पास घटना के फुटेज और घटना में उपयोग की गई गाड़ी का फोटो मौजूद थे जिसे सर्कुलेट किया गया था. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर उज्जैन के बड़नगर रोड पर स्थित धरम बडला से तीन लोगों आरिफ, तौफीक और एहसान को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस उनको पकड़ लिया.

पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपियों को कुछ चोटें भी लगी हैं. फिलहाल जिला चिकित्सालय में आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिमांड पर लेकर लूट में शामिल होने वाले आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ करेगी. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीनों आरोपी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button