ज्ञान भंडार

पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाएं या धूप? घर की सुख-शांति व समृद्धि पर पड़ता है असर

नई दिल्‍ली : हिंदू धर्म में घर में रोजाना (Daily)पूजा-पाठ करने का नियम है. पूजा के दौरान लोग घर में बने मंदिर में भगवान (God)के सामने दीपक, धूप या अगरबत्ती (incense sticks)जलाते हैं. हालांकि, कई लोगों के मन ये सवाल जरूर उठता होगा कि धूप या अगरबत्ती में कौन सी चीज को जलाना शुभ होता है.

नियम

घर में पूजा-पाठ के दौरान नियमों का पालन करना चाहिए. वरना जहां पूजा का लाभ नहीं मिलता है. वहीं, इंसान कई तरह की मुसीबतों से घिर भी सकता है. पूजा के दौरान धूप, दीप, गुगल, फल, फूल, रोली, चंदन आदि का इस्तेमाल करते समय भी कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

अगरबत्ती

शास्त्रों में पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाने का कोई उल्लेख नहीं मिलता है. अगरबत्ती की लकड़ी में बांस का उपयोग किया जाता है और हिंदू धर्म में बांस जलाना अशुभ माना जाता है, इसलिए पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

धूप

घर में रोजाना धूप जलाने से घर में सुख और शांति बने रहती है और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार भी होता है. धूपबत्ती जलाने से कई वास्‍तु दोष दूर होते हैं. वहीं, धूप को बनाने में कई पेड़ों की लकड़ियों, छाल, चंदन आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जिनका संबंध विभिन्‍न ग्रहों से हो सकता है.

फेंगशुई

हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार के समय बांस का उपयोग होता है. दाह संस्कार के समय भी कपाल क्रिया बांस से ही करते हैं. फेंगशुई में बांस का पौधा लगाना शुभ माना जाता है, इसलिए इस पेड़ की लकड़ी को जलाना अशुभ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button