अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के मिसीसिपी में बस हादसा; 7 लोगों की मौत, 37 अन्य घायल

नई दिल्ली: अमेरिका के मिसिसिपी में शनिवार सुबह अंतरराज्यीय मार्ग- 20 पर एक बस के पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य घायल हुए हैं। ‘मिसीसिपी हाईवे पेट्रोल’ ने यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की अस्पताल में मौत हुई। बस वॉरेन काउंटी में बोविना के पास राजमार्ग से फिसलकर पलट गई।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई। वॉरेन काउंटी के कोरोनर डग हस्की ने बताया कि मृतकों में छह वर्षीय एक लड़का और उसकी 16 वर्षीय बहन शामिल हैं। दोनों की पहचान उनकी मां ने की। उन्होंने बताया कि अधिकारी अन्य मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, 37 यात्रियों को विक्सबर्ग और जैक्सन के अस्पतालों में ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button