बतौर विकेटकीपर विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर
टी-20 विश्व कप 2021 में बीते सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक (101*) लगाया।उनके नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका पर 26 रनों से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का पहला यह शतक है।आइए बटलर के टी-20 आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बटलर ने 67 गेंदों में लगाया शतक
शारजाह की मुश्किल पिच पर बटलर ने अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। उन्होंने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे धीमा अर्धशतक था।इसके बाद बटलर ने तेजी से बल्लेबाजी की और अगली 22 गेंदों में 51 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया। बटलर ने 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल रहे।
उपलब्धि
बतौर विकेटकीपर विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर
बटलर टी-20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (123) के नाम है। मैकुलम ने 2012 संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टी-20 विश्व कप इतिहास में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज 80 या उससे अधिक रनों की पारी भी नहीं खेल सका है।
रिकार्ड्स
शतकीय पारी के दौरान बटलर ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
श्रीलंका के खिलाफ बटलर द्वारा लगाया गया यह शतक टी-20 विश्व कप में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा लगाया दूसरा शतक है। उनसे पहले एलेक्स हेल्स ने 2014 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ ही नाबाद 116 रन बनाए थे।बटलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।इसके साथ ही बटलर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश पुरुष बल्लेबाज बने हैं।
सबसे तेज 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले इंग्लिश ओपनर बने बटलर
अपनी पारी के दौरान बटलर ने ओपनर के रूप में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। 26वीं पारी में ऐसा करके बटलर सबसे तेज 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले इंग्लिश ओपनर बन गए हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज सफल रहे हैं बटलर
बटलर के सलामी बल्लेबाज के तौर पर आंकड़े अविश्वसनीय रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए 26 पारियों में 60.50 की जबरदस्त औसत से 1,089 रन बना लिए हैं।आक्रामक क्रिकेट के लिए मशहूर बटलर का स्ट्राइक रेट इस बीच 149.17 का रहा है। सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
बटलर ने पूरे किए 2,000 रन
बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल की।वह इयोन मोर्गन के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।हालांकि, वह सबसे कम पारियों (78) में ये आंकड़ा छूने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। बता दें इयोन मोर्गन ने अपनी 84वीं पारी में 2,000वां रन बनाया था।बटलर के अब 86 मैचों में 34.75 की औसत से 2,085 रन हो गए हैं।