बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग : अश्विनी पोनप्पा- सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी टॉप 20 में
स्पोर्ट्स डेस्क : बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने टॉप-20 में जगह बना ली हैं. अश्विनी-रेंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को 16 स्थानों के सुधार के साथ 19वां पायदान हासिल किया. ये इस जोड़ी की करियर की बेस्ट रैंकिंग है.
इससे पहले उनकी बेस्ट रैंकिंग 23 (30 जुलाई 2019) को मिली थी. इसके बाद भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ट्विटर पर बोला कि सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल भारतीय जोड़ी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में हैं. इस भारतीय जोड़ी ने 16 स्थानों की लंबी छलांग मारते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.
बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में चीन की झेंग सेवइ और हुआंगा योकियोंग की मिश्रित युगल जोड़ी टॉप पर है. अश्विनी-रेंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने योनेक्स थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में और टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया था.
इसी के साथ पुरुष एकल वर्ग के किदांबी श्रीकांत एक पायदान के फायदे के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गये जबकि बी साई प्रणीत एक पायदान नीचे गिरकर 17वें पायदान पर आ गए हैं. महिला वर्ग में मौजूदा विश्व विजेता पीवी सिंधु सातवें नंबर पर और सायना नेहवाल एक स्थान ऊपर उठकर 19वें पायदान पर हैं. पुरुष युगल में चिराग शेटटी और रेंकीरेड्डी 10वें पायदान पर हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos