अन्तर्राष्ट्रीय

शूटिंग के दौरान मशहूर हॉलीवुड एक्टर से चली गोली, कैमरा डायरेक्टर की मौत, आईसीयू में फिल्म डायरेक्टर

न्यूयार्क: वर्ल्ड सिनेमा के मशहूर अभिनेता एलेक बाल्डविन ने प्रोप गन से शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी की गोली मार दी, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू मैक्सिको फिल्म के सेट पर अभिनेता एलेक बाल्डविन द्वारा प्रोप गन से फायरिंग करने से एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है।

अमेरिकी राज्य पुलिस ने कहा कि, अभिनेता एलेक बाल्डविन ने गुरुवार को 19th सेंचुरीन प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां उनसे गोली चली है, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक फिल्म का डायरेक्टर का घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 42 साल की घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर घायल डायरेक्टर को आईसीयू भर्ती किया गया है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि, वो पूरी घटना की जांच कर रही है और वो बंदूक बरामद कर ली गई है, जिससे गोली चली है।

Related Articles

Back to top button