नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने क्यों आए कप्तान हार्दिक पांड्या, बताई वजह
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार हिस्सा ले रही दो नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स पर भारी पड़ी। हार्दिक इस जीत से बहुत खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर भी बात की।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए या फिर टीम इंडिया के लिए हार्दिक ज्यादातर छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते रहे हैं। मैच के बाद हार्दिक ने कहा, ‘यह हमारे लिए सही मैच था, हमने जीत दर्ज कर काफी कुछ सीखा। मोहम्मद शमी अपनी सीम पोजिशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें बढ़िया शुरुआत दिलाई। हम इस विकेट पर 160 रन कभी भी हासिल कर सकते हैं। मैं ज्यादातर मौकों पर नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करने उतरूंगा, जिससे मैं अपने अनुभव के दम पर दबाव लूं और बाकी खिलाड़ी फ्री होकर खेल सकें।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम एक टीम के तरह मैच जीतना चाहते हैं। मनोहर बढ़िया खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बारे में आप फ्यूचर में काफी कुछ सुनोगे। राहुल तेवतिया शानदार रहे। क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे और खलता अगर हम यह मैच हार गए होते। उसने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए हमारी फैमिली न्यूट्रल है।’