जीत के बाद भी खुश नहीं कप्तान ऋषभ पंत, बताया कहां सुधार की जरूरत है
नई दिल्ली ; दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें लगा कि बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि हार के बावजूद साउथ अफ्रीका अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 और ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांडया ने नाबाद 31 रन बनाए। पंत ने साथ ही यह भी बताया कि टीम को कहां सुधार करने की जरूरत है।
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, ‘बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि 15 रन पीछे रह गए लेकिन उसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं। गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। भारत में बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है तो उन पर दबाव रहता है। इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है।’
भारत के लिये युजवेंद्र चहल ने तीन और हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए। अच्छी शुरुआत के बाद मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल आती है। हम अगले मैच में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।’