म्यांमार में नदी में गिरी कार, चार की मौत, एक बच्चा लापता
यंगून: म्यांमार के शान प्रांत में हुई एक कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है।
स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया कि दुर्घटना रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे संग्रहालय जिले के नुनघिन गांव के पास हुई।
यह भी पढ़े:— चीन बिना मंजूरी के उठा रहा है कोरोना वायरस से बचने के नये कदम
दुर्घटना के समय कार में सात लोग सवार थे। चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने से कार शॉली नदी में गिर गई। चालक और दो महिलाएं डूबते हुए वाहन से निकलने में सफल रहे लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।
ऐसा माना जा रहा कि अन्य तीन महिलाएं और एक बच्चा वाहन में फंसे गए। तीन महिलाओं के शव बरामद हुए है जबकि बच्चा लापता है , जिसकी तलाश की जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।