सावधान! डेंगू का खतरा बढ़ा सकता है बोतल में लगा मनी प्लांट
लोग बॉटल में मनी प्लांट घर में धन वृद्धि की कामना से लगाते हैं, किन्तु असावधानी से लेने के देने पड़ सकते हैं। बॉटल में भरे स्वच्छ पानी में डेंगू के एडीज मच्छर पनपते हैं और इनके काटने से अस्पताल जाकर जेब खाली करना पड़ सकती है। इसलिये यदि आप बॉटल में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो एक बार सोच लें। मलेरिया इंस्पेक्टर प्रशांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है । .
घरों के कूलरों में जमा स्वच्छ पानी, बॉटल में लगाये गये मनी प्लांट की बॉटलों में, टीनों में भरे स्वच्छ पानी में डेंगू मच्छर पैदा होता है। यह मच्छर दिन के समय काटता है, इससे तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों तथा मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना एवं थकावट होती है। मसूड़ों से खून आना व त्वचा पर चकत्ते आदि गंभीर अवस्था के लक्षण हैं।
डेंगू एवं चिकन गुनिया से बचाव के लिये सोते समय मच्छरदानी का उपयोग किया जाना चाहिये। सप्ताह में एक बार कूलरों से पानी खाली कर दें, पानी के बर्तन आदि को ढंककर रखें, ओवरहेड टैंक पर ढक्कन लगाकर रखें तथा हैण्डपम्प के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। बुखार आने पर तुरन्त जांच करायें।