उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

हजरतगंज में पार्किग के पूर्व ठेकेदार सहित तीन पर केस दर्ज, पुलिस कर रही पूछताछ

लखनऊ: हजरतगंज के सरोजनी नायडू पार्क की पार्किंग में लावारिस कारें मिलने के मालमे में एलडीए ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एलडीए के राजस्व निरीक्षक की ओर से दर्ज एफआईआर में पार्किंग के पूर्व ठेकेदार मुशर्रफ, उसके सहयोगी अकरम और वाहन चोरी के आरोप में जेल बंद मोइनुद्दीन उर्फ पप्पू खन को आरोपी बनाया गया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि एफआईआर में पूर्व ठेकेदार व अन्य लोगों पर पार्किंग में अवैध रूप से वाहन खड़ा करने, पार्किंग स्थल पर बिना अनुमति के कार बाजार चलाने और पार्किंग अनुबंध समाप्त होने के बावजूद वाहन चालकों से धनराशि वसूलने के आरोप लगाए गए हैं। पूर्व ठेकेदार मुशर्रफ और उसके साथी अकरम को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बागपत दरोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल

पुलिस ने बताया कि पार्किंग में मिली कारों के मालिकों के बारे में आरटीओ से जानकारी मांगी गई थी। सोमवार को सभी कार के मालिकों का नाम-पता मिलने की उम्मीद है। यह ब्यौरा मिलते ही कारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

मालूम हो कि बुधवार को एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने डीएम आवास के सामने सरोजनी नायडू पार्क की पार्किंग में छापा मारकर वहां महीनों से लावारिस खड़ी लग्जरी कारें पकड़ी थीं। इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने लालबाग कार बाजार में काम करने वाला अकरम खान समेत कार बाजार से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की थी।

अकरम को अक्सर पार्किंग में आते-जाते देखा गया था। पुलिस को शक है कि उक्त कारें किसी कार बाजार के व्यक्ति ने वहां खड़ी कराई होंगी। हालांकि, अभी तक कारों के किसी कार बाजार से संबंध स्थापित नहीं हो सके हैं। पार्किंग में हुए इस गड़बड़झाले में एलडीए के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button