टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में महाराष्ट्र के MLA नितिन देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur district) में पुलिसकर्मियों (policemen) से बदसलूकी के आरोप में शिवसेना (UBT) के विधायक नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कथित घटना मंगलवार शाम को नागपुर में हुई, जहां महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र जारी है।

अजनी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सखाराम कांबले ने सदर पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में दावा किया कि देशमुख और उनके सहयोगी ‘रवि भवन’ के गेट पर सुरक्षा जांच से नाराज थे और वहां मंगलवार शाम उनकी पुलिस के साथ मारपीट हुई। सिविल लाइंस इलाके के ‘रवि भवन’ परिसर में विधायकों के कॉटेज स्थित हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब कांबले ने हस्तक्षेप किया, तो तीखी नोकझोंक हुई और देशमुख और उनके सहयोगी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए ‘रवि भवन’ में घुस गए। पुलिस ने देशमुख और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353, 186, 448, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

शिवसेना (UBT) के विधायक अनिल परब ने बुधवार को राज्य विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाया और दावा किया कि यह पुलिस द्वारा शक्ति का दुरुपयोग है। परब ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी देशमुख और उनके सहयोगियों को ‘रवि भवन’ में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे और उन्होंने विधायक का अपमान भी किया।

Related Articles

Back to top button