मनोरंजन

CBI बोली, ‘ज़िया खान का मर्डर नहीं हुआ, उन्होंने सुसाइड ही किया’

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में सोमवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उसकी हत्या नहीं हुई थी, बल्कि जिया ने आत्महत्या की थी। लेकिन जिया की मां राबिया खान इस बात पर अड़ी हैं कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी। l_22-1470157235

इस मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति प्रकाश नायक की खंडपीठ को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बताया कि सीबीआई के सामने ऐसी कोई वजह ही नहीं है जिसके चलते वो इस मौत के मामले में आरोपी बनाए गए सूरज पंचोली को बचाने की कोशिश करे। 

सीबीआई के मुताबिक जिया खान ने आत्महत्या करने के लिए पंखे मे फंदा लगाया और उस पर झूल गईं। ऐसा भी कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि उस कमरे में कोई अन्य व्यक्ति भी आया था या मौजूद था। वहीं, जिया के गले में लगे निशान, दुपट्टे से भी बन सकते हैं।  

वहीं, राबिया खान सीबीआई की जांच और तर्कों से संतुष्ट नहीं हैं। इस पर हाईकोर्ट ने राबिया से कहा कि अगर उन्हें पुलिस और सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है तो वे इन दोनों द्वारा की गई जांच की गलतियों के बारे में बताएं। 

राबिया चाहती हैं कि जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की बजाय हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही मामले की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए। इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उनसे 23 अगस्त को अदालत के सामने जांच की खामियों की सूची बनाकर पेश करने को कहा है।  

गौरतलब है कि 3 जून 2013 को जिया का शव मुंबई के जुहू स्थित उनके फ्लैट पर पंखे से लटका मिला था। इसके बाद जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। 

 
 

Related Articles

Back to top button