पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में रविवार को दूसरे दिन भी बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवान भी करारा जवाब दे रहे है। फिलहाल इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
पाकिस्तानी सेना ने रविवार को पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी शुरू की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार शैल के गोले भी दागे। इस गोलीबारी में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय जवान भी मुंहमोड़ जवाब दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी थी।
यह भी पढ़े :पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
रविवार को दूसरे दिन बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी शुरू होने के बाद सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर छिपने और किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। शनिवार को भी पाक ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।