स्पोर्ट्स

इस नियम के तहत खेले चहल, जब जडेजा हुए थे चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क : कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 के पहले मैच में टीम इंडिया ने 11 रन से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बना सका. इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल नहीं थे तो दूसरी पारी में चहल गेंदबाजी के लिए आये जिन्होंने तीन विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैदा की.

हालांकि कई लोग सोच में डूबे दिखे कि चहल जब प्लेइंग इलेवन में नही थे तो कैसे मैदान पर गेंदबाजी के लिये उतरे. इस बारे में आईसीसी का नया नियम है कि किसी प्लेयर के चोटिल होने पर उसकी जगह शामिल दूसरे प्लेयर को गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा. ऐसे प्लेयर्स को ‘कन्कशन सब्स्टिट्यूट’ बोला जाता है जिसका फैसला रेफरी करता है.

ये भी पढ़े : भारत की जीत में चहल-नटराजन हीरो, ऑस्ट्रेलिया 11 रन से हारी

नियम में ये बात साफ़ तौर पर स्पष्ट है कि जब कोई प्लेयर चोटिल हुआ है, तो दूसरा टीम में शामिल हो सकता है. जैसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह गेंदबाज. आईसीसी के अनुसार, ‘कन्कशन सब्स्टिट्यूट’ का फैसला टीम मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव करता है. फिर मैच रैफरी से मंजूरी मिलती है. आईसीसी की मीटिंग में ‘कन्कशन सब्स्टिट्यूट’ केवल टेस्ट में लागू होने की की बात थी. लेकिन अंत में हर फॉर्मेट में ये नियम लागू हो गया. ये नियम महिला क्रिकेट में भी लागू है. फिलहाल ये नियम दो साल के लिये लागू है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button