नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ 18 घंटे में पेश किया चालान
जयपुर: राजस्थान में पुलिस ने तेज कार्यप्रणाली की मिसाल कायम की है। यहां पर राजधानी जयपुर के खोटखावदा थाना क्षेत्र में नौ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 18 घंटे में न्यायालय में चालान पेश किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि गत 26 सितम्बर की रात ग्राम बालमुकुंदपुरा उर्फ बासड़ा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था।
पुलिस थाना कोटखावदा जयपुर दक्षिण पर उपस्थित होकर उसने अपनी नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत की थी। इसके मुताबिक गांव के ही आरोपी कमलेशन मीना ने नाबालिग बच्ची के साथ सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार करने एवं गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था।
पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाई थी। इसके बाद आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह राजस्थान का पहला मामला है जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 18 घंटे में न्यायालय में चालान पेश किया है।