गोपेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मई माह में प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों के चलते गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं की जानी हैं। जिलाधिकारी ने गौचर में सेफहाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई, संचार, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इसके साथ ही संभावित बदरीनाथ दौरे को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को विशेषकर जलसंस्थान, जलनिगम, यूपीसीएल, आरटीओ, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग को पूरी तैयारी करने और पीडब्ल्यूडी को साकेत चौराहे वाली सड़क और हेलीपैड की सड़क को 25 अप्रैल तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, डीएफओ केदारनाथ आईएस नेगी, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, मेजर आइना राणा, एसीएमओ उमा रावत, सीओ धन सिंह तोमर, ईओ बदरीनाथ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।