उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊस्वास्थ्य

अपोलो हॉस्पिटल : बिना ओपन हार्ट सर्जरी किये बदल दिया दिल का वाल्व

लखनऊ : राजधानी के अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने ओपन हार्ट सर्जरी किए बगैर दिल का वाल्व बदल दिया। इस नये तकनीकी के बारे में चिकित्सक ने शनिवार को पत्रकारों से साझा किया है।

अपोलो हॉस्पिटल के सीटीवीएस (हार्ट सर्जरी) विभाग के वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ. विजयंत देवनराज ने बताया कि शहर की ही रहने वाली 72 वर्षीय रंजना मौर्या के हृदय के वाल्व में सिकुड़न थी। इसको बदलना ही एक मात्र विकल्प था। लेकिन अधिक आयु के साथ-साथ उन्हें अन्य कई स्वास्थ्य समस्याएं थी, जिस कारण उनकी ओपन हार्ट सर्जरी में उनकी जान को खतरा था। ऐसे में अत्याधुनिक टावी (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन) करने का निर्णय लिया गया।

डॉक्टरों ने पैरों की नसों से होते हुए बदला दिल का वाल्व

यह एक अत्याधुनिक व सुरक्षित पद्धति है जिसमें बिना कोई चीरा लगाए पैरों की नसों से होते हुए मरीज की सर्जरी कर दी जाती है। यह काफी जटिल प्रक्रिया है जो भारत के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही की जाती है। अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला निजी संस्थान है, जहां इस तरह की सर्जरी की गयी है। इससे पहले यह सर्जरी पीजीआई लखनऊ व मेडिकल कॉलेज लखनऊ के अतिरिक्त और कहीं नहीं हुई है। सर्जरी के पश्चात रोगी स्वस्थ है व डिस्चार्ज हो कर अपने घर जा चुका है।

यह भी पढ़े:- उमा भारती के खिलाफ महोबा कोर्ट में आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक हटी 

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में

अस्पताल के एमडी व सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा “उत्तर प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में जाकर इलाज कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम, सभी लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा सकें, जिससे कि उन्हें अच्छे उपचार के लिए कहीं भटकना न पड़े।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button