टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
यूटेटे : चेन्नई ने एकतरफा मुकाबले में मेवरिक्स को 8-4 से हराया
नई दिल्ली, 6 अगस्त। अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के तीसरे सीजन में मंगलवार को त्यागरास स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई लायंस ने आर-पी एसजी मेवरिक्स के एक तरफा मुकाबले में 8-4 से हरा दिया। दिन का पहला मैच महिला एकल वर्ग का था जहां चेन्नई की पेट्रिसा सोल्जा का सामना मेवरिक्स की माल्टिडा इखोल्म से था। सोल्जा ने 3-0 (11-7, 11-10, 11-9) से जीत हासिल कर चेन्नई को बढ़त दिला दी। पहले गेम में वर्ल्ड नंबर-24 सोल्जा ने वर्ल्ड नंबर-23 इखोल्म को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा और 3-1 की बढ़त ले ली जिसे बाद में 7-3 कर दिया और फिर पहला गेम 11-7 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में इखोल्म ने सोल्जा को अच्छी टक्कर दी। स्कोर 2-2, 3-3, 4-4, ऐसे चल रहा था। सोल्जा ने आगे निकलने की कोशिशें की लेकिन इखोल्म हमेशा वापसी कर लेती थीं। 10-10 के स्कोर पर दोनों को एक अंक गेम अपने नाम करने के लिए चाहिए था जिसे सोल्जा ने हासिल किया। तीसरे गेम में सोल्जा को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली, लेकिन इखोल्म गेम अपने नाम नहीं कर सकीं। चेन्नई ने दूसरे मैच में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया। दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां चेन्नई के टिएगो अपोलोनियो का सामना मेवरिक्स के सनिल शेट्टी से था। टिएगो ने यह मैच 2-1 से जीत चेन्नई को 5-1 से आगे कर दिया। पहले दो गेम टिएगो ने 11-9 और 11-6 से अपने नाम किए। आखिरी गेम सनिल ने 3-11 से अपने नाम किया और अपनी टीम के खाते में इस मैच का पहला अंक डाला। मुकाबले का तीसरा मैच मिश्रित युगल का था। चेन्नई के अचंता शरथ कमल और सोल्जा ने इस मैच में मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा और मनिका बत्रा की जो़ड़ी को 2-1 से हरा अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। शरथ और सोल्जा हालांकि पहला गेम 10-11 से हार गए थे लेकिन अगले दो गेमों में उन्होंने 11-4, 11-7 से जीत हासिल कर अपनी टीम को 7-2 की बढ़त दिला दी। चौथे मैच में पुरुष एकल वर्ग में शरथ का सामना डुडा से था। यहां बेशक डु़डा ने शरथ को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। डुडा ने यह मैच 11-7, 5-11 11-7 से् जीता।