उत्तराखंड

मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता कर्मियों से मिलकर जाना हाल-चाल

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान विधानसभा परिसर के मुख्य मार्ग पर सफाई कर रहे स्वच्छता कर्मियों से बातचीत कर उनके हाल-चाल जाना। स्वच्छता कर्मियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित उत्तराखंड हेतु कार्य कर रहे कर्मियों का उत्साहवर्धन व इनके प्रति सम्मान का भाव रखना हम सभी प्रदेशवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से भी वार्ता की। वही उनके खाने, रहने से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान सूर्य को प्रणाम करने के बाद मार्ग में मिलने वाले स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की। स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया।

Related Articles

Back to top button