हल्द्वानी: आज यहां स्टेडियम में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार मेले का शुभारंभ कर और महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने महिला स्वयं सहायता समूह के स्टालों का भी निरीक्षण कर उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 और 19 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल में आई दैवीय आपदा में राहत और बचाव कार्य में लगे पुलिस एसडीआरएफ, सिविल सोसाइटी और एनडीआरएफ के जवानों को सम्मानित करेंगे। साथ ही जिन लोगों की इस आपदा में अपनी जान गवाई है उनके परिजनों को भी सीएम सहायता राशि दी जाएगी और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों की भी मदद की जाएगी।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।