व्यापार
China और Maxico के बाद अब भारत को मिला ऐमजॉन का यह नया तोहफा
Festival Season के दौरान ऐमजॉन ने अपने Customers केा एक और बेहतरीन तोहफा पेश किया है। जिसके तहत अब भारतीय Customers भी ऐमजॉन की अमेरिकी साइट पर उपलब्ध लाखों प्रॉडक्ट्स खरीद सकेंगे।
ईकॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी ऐमजॉन ने भारत में भी अपना ग्लोबल स्टोर खोल दिया। हाल ही में कंपनी ने एक दर्जन कटैगिरीज में 40 लाख प्रॉडक्ट्स के साथ ग्लोबल स्टोर लॉन्च किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ेगी। फिलहाल ऐमजॉन इंडिया का दावा है कि भारत में उसके प्लैटफॉर्म पर 8 करोड़ प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं। कंपनी के एग्जिक्युटिव ने बताया कि फैशन, होम ऐंड किचन, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पोर्ट्स और कुछ कटैगिरीज हैं जिनके साथ ऐमजॉन भारत में अपने ग्लोबल स्टोर की शुरुआत करने जा रहा हैं।
भारत से पहले सिर्फ चीन और मैक्सिको के लोगों की पहुंच सीधे ऐमजॉन के अमेरिकी स्टोर तक थी। इतनी जल्दी ऐमजॉन के ग्लोबल प्रॉडक्ट्स भारत लाने से कंपनी की नजर में देश के महत्व का पता चलता है। दरअसलए चीन की दिग्गज ई.रिटेलर कंपनी अलीबाबा के हाथों मात खाने के बाद यह अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में पैठ बनाने के लिए अपना सबकुछ दाव पे लगा रही है। जेफ बेजॉस की अगुवाई में संचालित ऐमजॉन ने भारत में अपना पॉप्युलर सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस प्राइम लॉन्च किया और इसके तीन महीन के अंदर कंपनी ने ग्लोबल स्टोर की लॉन्चिंग कर दी। ऐमजॉन इंडिया के कंट्री हेड अमित अग्रवाल का कहना है कि कंपनी आगे प्रॉडक्ट्स रेंज बढ़ाएगी ताकि ब्लैक फ्राइडे और अमेरिका में चलने वाले इस तरह के सेल इवेंट्स के दौरान भारतीय ग्राहक भी खरीदारी कर सकें।
जाहिर है कि ऐमजॉन कई तरह के डिलिवरी ऑप्शन देगा। इनमें 2 से 4 दिनों में सबसे तेज डिलिवरी से लेकर 10 दिनों तक की नॉर्मल डिलिवरी तक के विकल्प दिए जाएंगे। अब तक ऐमजॉन की अमेरिकी वेबसाइट पर लिस्टेड प्रॉडक्ट्स खरीदने के लिए भारतीय दुकानदारों को उसी साइट पर जाना होता था। लेकिनए ग्लोबल स्टोर की लॉन्चिंग से उन्हें अलग पेज नज़र आएगा जहां सामानों की कीमत एवं शिपिंग और कस्टम ड्यूटीज रुपए में बताई जाएंगी।