अपराधझारखण्डराज्य

केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत

केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत

तिरुवनंतपुरम: राज्य के इडुक्की जिले में झारखण्ड निवासी मजदूरों के बीच हुए झगड़े में दो लोगों की हत्या कर दी गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने शेष तीन अन्य प्रतिद्वंद्वियों पर हमला कर दिया। मृतकों की पहचान जमाश मरांडी (32) और सुखलाल मरांडी (43) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना – Dastak Times 

बताया गया है कि पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण घटना हुई। झड़प में सुखलाल की पत्नी बसन्ती भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी संजय (30) को सोमवार रात 2 बजे इलायची के एक बागान से पकड़ लिया। ये सभी बागान श्रमिक एक ही घर में रह रहे थे।

वे वालियाथोवाला निवासी जॉर्ज के बागान में कार्यरत थे। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कुंभ 2019 में 109 करोड़ के फर्जी बिल का मामला, नामी कंपनी लल्लू जी एंड संस समेत 11 FIR दर्ज

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button