उत्तर प्रदेशराजनीति
CM उम्मीदवार पद से हट सकती है शीला दीक्षित
नई दिल्ली: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उतारी गयी शीला दीक्षित अपने पद से हट सकती है. इसके पीछे कारण कांग्रेस की तरफ से उन्हें अहमियत नही मिलना बताया गया है.
इस बारे में जानकारी मिली है कि वे उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार से भी दूर रह सकती है. वही कयास यह भी लगाए जा रहे है कि वे अपनी मुख्यमंत्री पद कि उम्मीदवारी को भी छोड़ सकती है.
हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हो पायी है. किन्तु अगर ऐसा हुआ तो यह कांग्रेस के लिए एक मुश्किल भरा कदम होगा. वही शीला दीक्षित की इस नाराजगी का कारण सहारा डायरी में नाम आने के साथ कांग्रेस द्वारा उन्हें अहमियत नही दी जाना बताया गया है.