अजब-गजबफीचर्डराजनीति

गोरखपुर के सांसद ने कहा गांधी, नेहरू कितना योगदान है जिन्ना का, भाजपा कर रही राजनीति

लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद भी कूद गए हैं। प्रवीण निषाद का कहना है कि आज़ादी पाने में जितना बड़ा योगदान महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का था, जिन्ना का भी उतना ही योगदान था। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि जिन्ना के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है यह सरासर गलत है। आज इस देश में वर्गीकरण हो गया है, जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भी इस देश के निवासी हैं। जितना योगदान हिंदू धर्म के लोगों का इस देश को आजाद करने का है उतना ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रहा है। उधर प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया और हम किस तरह उनकी उपलब्धियों का बखान कर सकते हैं। भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उधर, अखिलेश यादव कि भाजपा जाति वर्गीकरण करके सामुदायिक दंगे कराना चाह रही है, जिसका वह फायदा उठाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे, हाल ही में गोरखपुर में हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button