ज्ञान भंडार

CM का फैसला: 2018 तक राज्य के 400 रेलवे स्टेशन होंगे वाई-फाई से लैस

bbnn_1482193388मुंबई.वर्ष 2018 तक राज्य के 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई से लैस करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। इसके लिए रेलवे, गूगल इंडिया, एमटीएनएल व बीएसएनएल आदि एजेंसियों को प्रारूप तैयार करने का निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर सोमवार को इस संबंध में बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस करने के लिए क्रियान्वयन समिति बनाने का निर्देश दिया है। भारतीय रेल की कंपनी रेलटेल और गूगल इंडिया के बीच हुए करार के अनुसार फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सुविधा प्रदान की जा रही है। बैठक में गूगल इंडिया के गुलजार आजाद ने वाई-फाई को लेकर प्रजेंटेशन दिया।
बैठक में आईटी राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव प्रवीणसिंह परदेशी, आईटी विभाग के प्रधान सचिव विजयकुमार गौतम, पश्चिम रेलवे के रेलटेल के वरिष्ठ निदेशक वीएस ताहिम व महाप्रबंधक इंदिरा त्रिपाठी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button