CM योगी ने बच्चों को दिया संदेश- खूब पढ़ो, खूब बढ़ो
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में ‘वृक्ष चुनें वन मित्र बनें’ और ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम में वन विभाग की स्मारिका का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार सकारात्मक पहल कर रही है। यहां यूको टूरिज्म के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं हैं। वन महोत्सव कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए योगी ने कहा कि इसे सफल बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस दौरान योगी ने छात्रों को स्कूल बैग व किताबें वितरित की। साथ ही उन्होंने ‘खूब पढ़ो, खूब बढ़ो’ का संदेश दिया।
-सीएम ने धार्मिक वाटिकाओं की पुस्तिका का विमोचन किया।
-इसी सीजन में सरकार कराएगी पौधारोपड़।
-6.65 करोड़ पौधारोपण की है योजना।
-सभी मंत्री और विधायक कार्यक्रम में होंगे शामिल।
-जीवन के हर वर्ष में यहां पौधारोपण कराएंगे।
-लखनऊ आने वाले पर्यटकों को कुकरैल लुभाएगा।
-वन विभाग पौधारोपण के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।
-सीएम ने बच्चों को दिया संदेश-खूब पढ़ो, खूब बढ़ो
-सीएम ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग व किताबें।
-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
-हर बच्चे को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
-बच्चों को स्कूली बैग, किताबें मुहैया कराने का प्रयत्न करेंगे।
गढ़मुक्तेश्वर से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
सभी मंत्री जनपदों पर जाकर करें वृक्षारोपण।
सीएम योगी स्कूल चलो अभियान में 200 बच्चों से शुरुआत की गई।
बच्चों को स्कूल बैग और किताबें दी गई- सीएम योगी
पहली बार गरीब बच्चे भी कान्वेंट स्कूल की तरह पढ़ेंगे।
हर गांव कस्बे और शहर में अभियान चलाना चाहिए।
जुलाई में बच्चों को बैग, किराबें, ड्रेस मिल जाए।
1.52 करोड़ छात्र- छात्राएं स्कूलों में पढ़ रहे हंै।
जो बच्चे स्कूल नहीं जाते , उनको भी स्कूल भेजेंगे।
6 से 14 वर्ष का प्रत्येक बच्चा स्कूल आए ये प्रयास है।