CM योगी ने बलिया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज योगी आदित्यनाथ बलिया पहुंचे। यहां उन्होंने हेलीकाप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी बांटी। इस दौरान कुछ छात्रों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।
ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि अगर किसी की मौत बाढ़ से होती है तो उसके परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं जिन लोगों का घर बाढ़ की चपेट में आएगा उन्हें भी सरकार मुआवजा देगी।
इसी दौरान कुछ छात्रों ने सीएम योगी को काले झंडे दिखाए। छात्रों का आरोप था कि बलिया के बहुचर्चित रागिनी दूबे हत्याकांड की पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रही है। साथ ही आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की। राहत सामग्री बांटने के बाद सीएम योगी आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। शाम को सीएम योगी का बनारस जाने का कार्यक्रम है।