उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

CM योगी पर हमला करते हुए मायावती ने बोली -हर रोज नया शिगूफा छोड़ रहीं सरकारें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) और जामिया मिलिया में दलितों के लिए आरक्षण की मांग किए जाने के बाद यह मामला राजनीतिक स्तर पर गरमाता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस मांग को बीजेपी की ओर से महज शिगूफा करार दिया.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों के लिए अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) दलितों को आरक्षण दे सकता है तो फिर अल्पसंख्यक संस्थान ऐसा क्यों नहीं कर सकते उनका इशारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया की ओर था जहां पर दलितों को आरक्षण में किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती.

बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य बीजेपी सरकार की ओर से इस मांग को महज शिगूफा करार दिया. उन्होंने केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकार को दलित, पिछड़ों और गरीबों का विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के दौर में इन वर्गों का जिस प्रकार से भयंकर शोषण, उत्पीड़न और लगातार अन्याय हो रहा है, उसे देखते हुए इन वर्गों के हित और कल्याण के बारे में इन्हें बात करने का कोई हक नहीं.

मायावती ने कहा, ‘मैं सरकारी नौकरी के साथ-साथ न्यापालिका और प्राइवेट नौकरी में भी दलितों-पिछड़ों के लिए आरक्षण की मांग करती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जनविरोधी नीतियों पर पर्दा डालने के लिए रोज अलग-अलग शिगूफा छोड़ती है ताकि मुख्य मुद्दों पर से ध्यान बंटा रहे.’

मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारें देश की जनता के प्रति अपनी कानूनी और संवैधानिक जिम्मेदारियों से भागने के लिए ही हर दिन नए-नए शिगूफे छोड़ती है, जिससे लोगों का उसकी विफलताओं की ओर से ध्यान हटा रहे.

बीएसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आरक्षण को नकारात्मक सोच के साथ देखने के बजाए इसे देश में सामाजिक परिवर्तन के व्यापक हित के तहत एक सकारात्मक समतामूलक मानवतावादी प्रयास के रूप में देखना चाहिए. यही कारण है कि बीएसपी अगड़ी समाज के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्ग के गरीवों को भी आरक्षण दिए जाने की पक्षधर है. इसके लिए पार्टी संविधान में उचित संशोधन करने की मांग को लेकर संसद के भीतर और संसद के बाहर लगातार संघर्ष करती रही है.

Related Articles

Back to top button