काशीपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को काशीपुर में सिद्धपीठ श्री साईं धाम मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने साँई नाथ से सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य जीवन के लिए प्रार्थना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर को करीब 12.30 बजे काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री साईं धाम सिद्धपीठ में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ चंपावत के विधायक और मंदिर के संस्थापक कैलाश गहतोड़ी भी थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह अचानक नैनीताल पहुंचे और यहां उन्होंने सर्वप्राचीन पाषाण देवी एवं नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर में उनकी अगाध आस्था है। ईश्वर की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.