उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

तुंगनाथ महोत्सव में बोले सीएम धामी, कहा- केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से हो रहा प्रदेश का विकास

गुप्तकाशी: पंच केदारों में शुमार तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में आयोजित तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंच केदारों में शुमार तृतीय केदार तुंगनाथ की अपनी विशिष्ट महत्ता है। इस भूमि को विश्व में बड़ी श्रद्धा से जाना जाता है। इसलिए प्रतिवर्ष सैकड़ों तीर्थ यात्री यहां के पावन तीर्थों में आकर अपने को धन्य महसूस करते हैं। उन्होंने भगवान तुंगनाथ धाम और शीतकालीन गद्दी स्थल की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि इस माटी में पदार्पण करने से मनुष्य को अपार शान्ति मिलती है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आगामी 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 4 सौ करोड़ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा। साथ ही चार धाम परियोजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव और मक्कू गांव में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा सरकार ने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में घस्यारी जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मक्कू गांव को आईएमए गांव बनाने की घोषणा की।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जबकि ईको टूरिज्म विकास समिति चोपता अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी तुंगनाथ घाटी को विधुत व्यवस्था से जोड़ने सहित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, संजय शर्मा दरमोडा़, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, विजयपाल नेगी, अरविन्द रावत, जयवीर नेगी, शान्ता रावत, सतीश मैठाणी, नागेन्द्र भटट्, कृष्णानन्द नौटियाल, विजय जमलोकी, कुवरी बर्त्वाल, दर्शनी पंवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button