उत्तराखंडराज्य

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के लोगों से की मतदान की अपील, बोले-लोकतंत्र के उत्सव में जरूर शामिल हों

देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण (UP Election 2022 Phase 6 Voting) के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं उत्तरप्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूँ कि आज छठे चरण की मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर भयमुक्त, दंगामुक्त और प्रगतिशील उत्तरप्रदेश हेतु सक्षम सरकार चुनें। पहले मतदान-फिर जलपान।’

इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। इस चरण में योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।

Related Articles

Back to top button