चमोली : सैन्य बाहुल्य गांव सवाड से 15 नवंबर को शहीद सैन्य सम्मान यात्रा का शुभारंभ होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शहीद सम्मान यात्रा के लिए देवाल ब्लाक के सवाड गांव में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर (से.निवृ.) हेमंत कुमार ने बताया कि वीर शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रही है। इस सैन्य धाम का शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर सम्मान के साथ देहरादून लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में ब्लाक वाइज शहीद सैन्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 15 नवंबर को देवाल और थराली ब्लाक का सम्मान कार्यक्रम शहीद स्मारक सवाड़ में आयोजित हो रहा है। गैरसैंण में 20 नवंबर को ब्लाक सभागार गैरसैंण सम्मान समारोह होगा। नारायणबगड और कर्णप्रयाग ब्लाक के लिए 22 नवंबर को ब्लाक सभागार कर्णप्रयाग तथा घाट, पोखरी, जोशीमठ व दशोली ब्लाक के लिए 03 दिसंबर को जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी शहीदों के परिवारों को जनपद एवं ब्लाक स्तर पर ताम्रपत्र भेंट कर सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।