भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक बुलाई। बैठक में भोपाल कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया गया। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को बैठक के दौरान कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता सुशासन है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर भी बैठक की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘आज निवास पर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और भोपाल के विकास से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। भोपाल को हमें मॉडल के रूप में विकसित करना है। सुशासन हमारा मूलमंत्र है।
यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता
विकास की दृष्टि, कानून व्यवस्था और सुविधाओं की दृष्टि से हम भोपाल को एक अद्भुत राजधानी बनाएंगे। मध्यप्रदेश को अपराधियों और से मुक्त करने का अभियान जारी है! मैंने अधिकारियों को रसूखदारों और गुंडे-बदमाशों के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है।
हम नागरिकों के फूल से ज़्यादा कोमल हैं लेकिन अपराधियों के लिए वज्र से ज़्यादा कठोर! इंदौर शहर ने स्वच्छता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये जिसके लिए मैं शहरवासियों को बधाई देता हूँ। हम भोपाल को भी स्वच्छता के मामले में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विकास के साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गरीब तबके को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।