मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र के शहीदों को किया नमन
मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को हुतात्मा चौक जाकर संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई में शहीद हुए 107 आंदोलनकारियों को नमन किया है। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, पालक मंत्री असलम शेख, महापौर किशोरी पेडणेकर ,मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल चहल उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी महाराष्ट्र की निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले 107 शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अजीत पवार ने कहा कि मुंबई सहित संयुक्त महाराष्ट्र का निर्माण हो ,यह सभी महाराष्ट्र के नागरिकोंं की भावना थी।
यह भी पढ़े: आगरा में महिला चिकित्सक के हत्यारे को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा
इसी भावना के तहत इन शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन का गौरवशाली इतिहास युवकों के लिए प्रेरणादायी है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त महाराष्ट्र के निर्माण के लिए आंदोलन 1950 से 1960 तक चला था। 21 नवम्बर 1955 को इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें 107 आंदोलनकारी शहीद हुए थे। इसके बाद भाषावार आधार पर 01 मई 1960 को संयुक्त महाराष्ट्र अस्तित्व में आया था। तब से 21 नवम्बर हुतात्मा दिन के रूप मनाया जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।