Lucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेश

CM योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर में पूजा की

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2022) का आज से आगाज हो चुका है। आज से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 आगाज होगा। वासंतिक नवरात्र के लिए शनिवार को अति शुभ मुर्हूत में कलश स्थापन की जाएगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर में पूजा की है।

ज्ञात हो कि समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर में पूजा की। नवरात्र के चलते शहर के कई मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। शास्त्रीय दृष्टिकोण से इस बार 9 दिनों का नवरात्र होगा।

गौर हो कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि हिन्दू नव वर्ष, नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि नव वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करे। सम्पूर्ण सृष्टि सद्भाव व सहयोग की भावना से दीप्त हो।

Related Articles

Back to top button