राज्यस्पोर्ट्स

इन प्लेयर्स को सीएम योगी ने किया सम्मानित, अब लखनऊ में समागम

स्पोर्ट्स डेस्क : सीएम योगी ने19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्लेयर्स का कुंभ आयोजित करने का ऐलान किया है. इस प्लेयर कुंभ में ओलंपिक के सभी पदकवीरों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सरकार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कृत और सम्मानित करेगी. इस आयोजन में खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा और राज्य के सभी 75 जिलों से 75-75 ख़िलाड़ी भी इसमें विशेष तौर पर आमंत्रित होंगे।

इसके साथ ही खेल प्रशिक्षक अच्छे मानदेय पर बहाल होंगे. उन्होंने बोला कि चुनौती से ही रास्ता निकालना पड़ता है, आपदा में ही श्रेष्ठ करने का अवसर तलाशना पड़ता है और खिलाड़ी इसके सर्व उदाहरण होते हैं. गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में मंदिर व पूर्वांचल खेल विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने बोला कि गोरखपुर में एक-एक नगीने भरे पड़े हैं.

गोरखपुर मंडल के 20 प्लेयर्स को सीएम योगी ने सम्मानित किया. उपरोक्त के अलावा इन 55 प्लेयर्स को भी मंच पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विशिष्ट अतिथियों अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों प्रेममाया, रंजना श्रीवास्तव व प्रीति दुबे से सम्मानित कराया।

ये भी पढ़े : 19 अगस्त को ओलंपिक के मैडल विनर व हिस्सा लेने वाले यूपी के प्लेयर्स होंगे सम्मानित

सम्मानित प्लेयर्स : अमरनाथ यादव (कुश्ती, अंतरराष्ट्रीय स्तर, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक)
आशुतोष तिवारी (कुश्ती, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक)
विशाल पासवान (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान)
मेनका यादव (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)

विवेक यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में दूसरा स्थान)
नेहा यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर स्तर, नेशनल स्कूल गेम्स में तीसरा स्थान)
अमन कुमार सिंह (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
मुस्कान पासवान (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग)
सिराज (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग)

शिवम शाही (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान)
सृष्टि तिवारी (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, खेलो इंडिया कैम्प)
संदीप प्रजापति (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, हाई वोड डाइविंग आल इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में दूसरा स्थान)
अंकित यादव (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में दूसरा स्थान)
गजेंद्र राय (निशानेबाजी, अंतरराष्ट्रीय स्तर, एशियन गेम्स कुवैत 2015 में प्रतिभाग)

नीरज राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2017 में प्रतिभाग)
उत्कर्ष सिंह (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2019 में प्रतिभाग)
प्रशांतपति त्रिपाठी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2018 में प्रतिभाग)
शगुन कुमारी (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर)
शुभमजीत लाल (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर)
शुभम सिंह एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री में तीसरा स्थान).

नीतीश यादव (कुश्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर, आल इंडिया विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
सत्येंद्र यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक)
विकास चौहान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)
यशवीर (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान)
अच्युतानंद निषाद (कुश्ती, राज्य स्तर, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान)
विवेक यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक)

अनिल (कुश्ती, राज्य स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती में प्रथम स्थान)
जनार्दन (कुश्ती राज्य स्तर, राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में प्रथम स्थान)
वैष्णवी सिंह (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)
विनय पासवान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)

वंदना (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
सेजल चौधरी (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)
प्रदीप सैनी (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)
पुष्पेंद्र चौहान (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान)
अरविंद यादव (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर खेलो इंडिया में तीसरा स्थान)
श्रेया यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)

विकास चौहान (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
मुस्कान कन्नौजिया (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग)
रंजन (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग)
संदीप (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में चयनित)
अजय यादव (वॉलीबॉल, जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)

अतुल सिंह (वॉलीबाल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
कृष्णा जायसवाल (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान)
समीक्षा सिंह (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
सूरज चौहान (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2019 में तीसरा स्थान)

सौरभ शुक्ला (तैराकी, राज्य स्तर, बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान)
शिवेंद्र त्रिपाठी (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2020 में प्रतिभाग)
हर्ष राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड)
ताबिस निहाल (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड)
दिव्य प्रकाश शुक्ला (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड)
अमिकेश सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड)
अस्मिता सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड)

ऋतु सोनकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2017 में दूसरा स्थान)
सुमित दिवाकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
श्रेया रानी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग)
क्षमा गुप्ता (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग)

मानसी गौर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग)
ऋषभ जायसवाल (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग)
अभिषेक कुमार (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग)
प्रशांत राय (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, स्कूल नेशनल 2019 में प्रतिभाग)
अमन राज (टेनिस बाल क्रिकेट, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल 2021 में प्रथम स्थान)
निशा यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)

ज्योति चौहान (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय (हैंडबॉल, चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
मुक्ता तिवारी (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
समृद्धि सिंह (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
प्रिया शर्मा (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
आरती यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान
)

मानवेन्द्र यादव (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)
प्रज्ञा यादव (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर) अजय कुमार यादव (एथलेटिक्स, राज्य स्तर, अन्तर्विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग)
नीरज चौरसिया (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
किरन चौहान (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
हेमलता शर्मा (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
नीतू यादव (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान)
काजल सिंह (बॉक्सिंग, राज्य स्तर, स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान)

Related Articles

Back to top button