उत्तर प्रदेशराज्य

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सीएम योगी ने AIIMS में ऑडिटोरियम और टोबैको कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एम्स में ऑडिटोरियम और तंबाकू नियंत्रण केंद्र (टोबैको कंट्रोल सेंटर) का उद्घाटन किए। साथ ही एम्स का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री तंबाकू नियंत्रण को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एम्स में ऑडिटोरियम और तंबाकू नियंत्रण केंद्र (टोबैको कंट्रोल सेंटर) का उद्घाटन किए। साथ ही एम्स का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री तंबाकू नियंत्रण को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि रहे।

पूर्वांचल में मुंह और फेफड़े के 95 फीसदी कैंसर का कारण तंबाकू है। एम्स तंबाकू के दुष्प्रभाव, उपाय, शोध और पालिसी पर काम करेगा। इसके लिए गोरखपुर एम्स में देश का पहला नेशनल सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च इन टोबैको कंट्रोल बनेगा।

एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि तंबाकू से होने वालीं बीमारियों के बारे में सबको जानकारी है, लेकिन यह सेंटर तंबाकू पर पॉलिसी बनाएगा। शोध के जरिये यह पता किया जाएगा कैंसर के साथ-साथ और कौन-कौन सी बीमारियां हो रही हैं। तंबाकू के इस सेंटर पर एम्स के सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। इसमें मुख्य विभागों में कैंसर, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नाक, कान, गला, प्लमोनरी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन शामिल हैं।

एम्स में 500 सीट का ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो गया है। ऑडिटोरियम पूरी तरह से नवीन तकनीक से बनाया गया है। नवीन तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम 1949 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसमें एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जिसमें स्वचालित पर्दे भी लगाए गए हैं। रोशनी का विशेष ख्याल रखते हुए आधुनिक लाइटें और प्रोजेक्टर लगाए गए हैं। सीलिंग में दो आधुनिक तकनीक से लैस ऑडियो सेट भी लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button