कांच के मोती उद्योग : स्वाति नक्षत्र की बूंद साबित हो रही है सीएम योगी की नीतियाँ
वाराणसी: योगी सरकार ने चाइना को आइना को दिखाते हुये बनारस के काँच के मोती उद्योग को देश में ही नहीं बल्कि वैश्विक पटल पर पहुँचाया है ।
क्लस्टर बनने से लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और काँच के मोती के उद्योग में 30 प्रतिशत वृद्धि भी होगी । भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की मांग बढ़ी, जिसमे पूर्वांचल के प्रमुख हस्तशिल्प बनारसी कांच की मोतियों की चमक वैश्विक पटल पर चमकती हुयी दिखाई दे रही है ।
स्वाति नक्षत्र के एक बूंद से सीप कीमती मोती में बदल जाती है, वैसे ही काशी में कांच से बनने वाली मोतियों के लिए स्वाति नक्षत्र की बूंद साबित हुई है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ।
वाराणसी का नाम सुनते ही सबसे पहले यहाँ की बनारसी साड़ी जेहन में आती है, शायद कम ही लोगो को बनारसी मोतियों के बारे में पता हो जो कमजोर कांच से तो बनती है, लेकिन विदेशो में अपनी चमक से लोगों को चकाचौंध किये है ।
बात काँच की मोतियों की जाये तो बनारस का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि बनारस अब सिल्क की साङियों से ही नहीं बल्कि काँच की मोतियों से भी जाना जाता है । बनारस में बनने वाले काँच के हस्तनिर्मित मोतियों का आकर्षण पूरे संसार में अपनी छटा को बिखेर रहा है । भारत ही नहीं, दुनिया भर में इसके मुरीद हैं।
ग्लास बिड्स का उत्पादन उत्तर प्रदेश में मुख्य्तः बनारस ,फ़िरोज़ाबाद और पुर्दिलपुर(हाथरस) में होता हैं और इसका निर्यात अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, इटली, फ्रांस, जर्मनी, केन्या, कोलोम्बिया और यू.के. सहित दुनिया के 70 देशों में किया जाता है ।
वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में इन मोतियों की चमक और निखर रही है। जीआई पंजीकृत इस शिल्प को हस्तकला संकुल में शानदार डिस्प्ले के साथ प्रदर्शित किया गया है। यहां आने वाले खरीदार और शिल्प प्रेमियों को भी इन मोतियों की चमक भा रही है।
हस्तनिर्मित कांच की मोतियों के कारोबार से बनारस के 10 हजार परिवार जुड़े हुए हैं। इसमें ग्लास बीड्स को मोती का स्वरूप देकर फैंसी माला के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक सजावटी सामान तैयार किए जाते हैं। बनारस में ग्लास बीड्स बनाने का काम परंपरागत ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस व्यवसाय से बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुड़ी हैं।
योगी सरकार में हैंडमेड ग्लास बीड्स का बनारस सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र बन चुका है। शीशे से मोती बनाने का काम लगभग 200 वर्ष पुराना है। इसमें सजावटी सामान, ब्रेसलेट, हार, पर्दों और दीवारों में लगाने वाले बीड्स आदि बनाए जाते हैं।
चाइना और अमेरिका के बीच बढ़ती दूरियों में बनारस के प्रख्यात कांच की मोतियों से पूरी दुनिया प्रकाशित होती जा रही है। चाइना के उत्पादों पर आयात शुल्क में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दिए जाने से अमेरिकी देशो में जहां चीनी उत्पाद महंगे हो गए तो वही भारतीय उत्पाद चीनी उत्पादों की अपेक्षा सस्ते हो चले ।
जिससे भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की मांग बढ़ गई, जिसमे पूर्वांचल के प्रमुख हस्तशिल्प बनारसी कांच की मोतियों की चमक वैश्विक पटल पर चमकने लगी है। एक ओर जहां चाइना के कोरोना ने अपने ही राष्ट्र के उत्पादों को खत्म कर दिया वही प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से काँच के बनारसी मोती के आगे वो खुद खत्म होने लगा ।
योगी सरकार ने अपनी कूटनीतिक संजीवनी से काँच के मोतियों के उद्योग को बढाकर ग्लास बीड्स पर हो रहे चाइना के कब्जे को रोक दिया है । कोरोना काल मे जहाँ कई राज्यो के व्यापार की चाल धीमी हो गई थी लोगो के रोजगार चले गए थे, वहीं काशी के काँच के मोती अपनी चमक बरकरार रखे हुए थे।
वही सरकार भी इस उद्योग के उत्थान के लिए कई योजनाओ को मूर्त रूप देकर औद्योगिक विकास को गति देने की योजना पर काम कर रही है। वाराणसी के प्रमुख लघु उद्योग कांच की मोतियों का उत्पादन में वृद्धि हो और इस क्षेत्र में कारीगरों की संख्या बढे इसके लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बनारसी मोती क्लस्टर योजना को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। लगभग 50 करोड़ की लागत वाली इस योजना में सरकार 70 प्रतिशत खर्च करेगी बाकी 30 प्रतिशत खर्च उद्योग से जुड़ी कंपनी करेगी।
बनारसी मोतियों की चमक को वैश्विक बाजार में और बढ़ाने की योजना के तहत कांच की मोतियों के आभूषण को परंपरागत डिजाइनों के अत्याधुनिक रंग रूप देने के लिए कई अत्याधुनिक मशीनों को क्लस्टर में लाने की तैयारी है और इस पर कवायद भी शुरू हो चुका है।
वाराणसी के उद्योग विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि रोहनिया क्षेत्र के एक गांव को इस कार्य के लिए चुना गया है जहां क्लस्टर योजना के लिए शेड तैयार कर दिया गया है और अब निविदाए आमंत्रित करने की तैयारी आखिरी दौर में चल रही है। उन्होंने बताया कि उद्योग के समूहबद्ध योजना के तहत वैश्विक बाजार में मांग के अनुरूप उत्पादन पर जोर दिया जाएगा।
ग्लास बिड्स के युवा निर्यातक सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा की हम लोग करोना से लड़ते हुए इस बार निर्यात लगभग तीस प्रतिशत बढ़ाएँगे, जिससे कम्पनी को ही नहीं बल्कि उससे जुड़े सभी लोगो को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रुप से रोजगार अवसर के साथ लाभ मिलेगा।
साथ ही अशोक कुमार ने कहा कि सरकार के सहयोग से यहां पर मोतियों के उत्पाद को बढ़ाने के लिए क्लस्टर स्थापित करने की दिशा में काम चल रहा है। जिससे वाराणसी एवं आस-पास के जिलों में मोतियों के उत्पादक कारीगरों, शिल्पकारों की इकाईयों में कार्यरत लोगों को पारंपरिक कार्यशैली में प्रशिक्षण एवं स्व रोजगार का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से किया संवाद
मोती उद्योग से जुड़े उद्यमी बताते है कि योगी सरकार के आने से इस उद्योग की गतिविधियों में बहुत तेजी आयी है। इसके बनने से काफी निवेश आएगा, क्लस्टर बनने से करीब हजारों लोगों को मिलेगा रोजग़ार, एक्सपोर्ट बढ़ेगा, कच्चा माल मिलेगा, ट्रेडिंग मिलेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।