उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से किया संवाद

पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से किया संवाद

लखनऊ: आज मंगलवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने पीएम का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा हमें पीएम से संवाद का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

Image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन देशवासियों को प्राप्त हुआ। इससे देश में न केवल कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई, बल्कि प्रदेश की जनता की जान की रक्षा करने में भी मदद मिली।

सीएम बोले ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक पटरी व्यवसायियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक 3.70 लाख से अधिक पटरी व्यवसायियों के ऋण स्वीकृत हुए हैं।

पटरी व्यवसायी समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ वह व्यक्ति है, जिसकी मजबूरी हो जाती थी कि वह अपने व्यवसाय को करने के लिए साहूकार से महंगे ब्याज दर पर लोन ले। ₹10,000 की यह पूंजी उसका बहुत बड़ा संबल है।

यह भी पढ़े:—   रावण के पुतले पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाने पर भड़के जेपी नड्डा 

सीएम योगी ने कहा मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सम्मुख 2,73,894 पटरी विक्रेताओं को अब तक ऋण वितरण की कार्रवाई सम्पन्न की जा चुकी है।

सीएम योगी ने कहा आज कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि पटरी व्यवसायियों के कल्याण के लिए हमें पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से सफलता प्राप्त हो रही है।

पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थी आगरा की फल विक्रेता प्रीति, बनारस के मोमो कॉफी विक्रेता अरविंद मौर्य और लखनऊ के लैय्या चना मटर बेचने वाले विजय बहादुर से बात की।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button