राज्य

अभी जारी रहेगी शीत लहर, इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है और आम लोग ठंड के मारे में परेशान हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा. यह सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तरपश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा. पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर गांव में स्वचालित मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

लोधी रोड मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि इस समय का औसतन न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस होता है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से छह डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक पश्चिमोत्तर भारत में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने आज दोपहर में यह जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे में ठंड और बढ़ेगी. खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप बहुत ज्यादा रहेगा. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी रिकाॅर्ड ठंड होने की उम्मीद है.

राजस्थान के चुरू में रविवार को सबसे कम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद सीकर में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और अमृतसर में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है जिसकी वजह से डल झील जमने लगी है. वहीं बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश में आम लोग परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button