स्पोर्ट्स

वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कोलिंगवुड इंग्लैंड के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त

लंदन: ​इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एवं पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड को वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 0-4 की शर्मनाक हार के बाद ईसीबी एकाएक अपने सेट-अप में बदलाव कर रहा है। एंड्रयू स्ट्रॉस को हाल ही में टीम का अंतरिम क्रिकेट निदेशक बनाया गया था, जबकि क्रिस सिल्वरवुड को मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था। कोलिंगवुड, जो इस समय बारबाडोस में ब्रेक पर हैं, 25 फरवरी को टीम में शामिल होंगे। कोलिंगवुड वेस्ट इंडीज के खिलाफ कैरेबियन में हाल ही में संपन्न टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम के प्रभारी भी थे, जिसमें इंग्लैंड 2-3 से हार गया था।

कोलिंगवुड ने पद मिलने के बाद एक बयान में कहा, “मैं कैरेबियाई दौरे पर टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। मैं इसकी शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता। वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला हमें एशेज सीरीज की निराशाजनक हार से उबरने, रीसेट होने और पुनर्निर्माण करने का मौका देगी।”

अंतरिम मुख्य कोच ने कहा, “इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलना क्रिकेट में सर्वोच्च सम्मान है। मेरा उद्देश्य खिलाड़ियों को कुछ खास बनाने के लिए स्पष्टता, दिशा और प्रोत्साहन देना है। मैंने जो रूट और बेन स्टोक्स से बात की है और दोनों इस नए चक्र में टीम को आगे ले जाने के लिए उत्साहित हैं, हालांकि वे जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन टीम को समृद्ध बनाने के लिए उनमें कुछ अलग करने की इच्छा और बहादुरी है।”

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड वेस्ट इंडीज के खिलाफ आठ मार्च को टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले एक मार्च को एंटीगा में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। दूसरा मैच 16 मार्च को बारबाडोस में शुरू होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 24 से 28 मार्च तक ग्रेनेडा में खेला जाएगा

Related Articles

Back to top button