स्पोर्ट्स

ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने पंजाब किंग्स के नए बोलिंग कोच

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के लिये पंजाब किंग्स टीम के नये गेंदबाजी कोच बनाये गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर डेमियन राइट पंजाब के हेड कोच और क्रिकेट संचालन डायरेक्टर अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में काम करेंगे. बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के कोच का पद संभाल चुके राइट ने बोला कि, मैं पंजाब किंग्स का बॉलिंग कोच बनकर खुश हूं.

उन्होंने आगे बोला कि टीम बेहतरीन है और इसमें अपार क्षमता है. इस सीजन में इसके शानदार स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ काम कर चुके राइट न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.

केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में खेलेगी जबकि अंतिम मैच भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 मई को बेंगलुरु में होगा.

पंजाब किंग्स टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में विफल रही थी और यूएई में खेले गये इस टूर्नामेंट में 6वें पायदान पर थी. हालांकि केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. पंजाब टीम में कुंबले के साथ असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर, बैटिंग कोच वसीम जाफर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी हैं.

पंजाब किंग्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, डेविड मलान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सैना, उत्कर्ष सिंह, फाबियन एलेन, सौरभ कुमार।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button