टॉप न्यूज़व्यापार

मई की पहली तारीख को ही महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, 102.50 रुपये बढ़ी कीमत

नई दिल्ली/मुंबई. सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार आज यानी 1 मई की शुरुआत में ही कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinder) के दामों में में 102 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली में अब नए सिलेंडर की कीमत 2355 रुपए होगी। इसके साथ ही , घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में आज कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1 अप्रैल को बढ़े थे। उस दौरान कीमतों में 268 रुपए का भारी इजाफा हुआ था।

इतने बढ़े दाम

जी हाँ, इस महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में अब तगड़ा इजाफा हुआ है। आज यानी 1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है। अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का LPG सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है।

घरेलू गैस सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

पता हो कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये हैं। वहीं कोलकाता में घरेलू गैर सिलेंडर का दाम 976 रुपये, तो मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रुपये है। साथ ही अब उत्तरप्रदेश के लखनऊ में इसकी कीमत 987.50 रुपये और पटना में 1039.50 रुपये कीमत चल रही है।

Related Articles

Back to top button