पटना: बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर दिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कुल छह चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही, प्रियंका गांधी वाड्रा भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का की यह वर्चुअल रैलियां 21, 24, 27, 29, एक और पांच नवम्बर को होंगी।
हालांकि पार्टी ने अभी इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है। परन्तु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल हर दिन दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े:— जल्द चलेगा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर
इसी के साथ कुछ साझा रैलियों की भी तैयारी की जा रही है जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेता भी मंच साझा करेंगे। बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस भी अपनी ताकत झोंक रही है। पार्टी और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी माहौल बनाने आ रहे हैं।
बिहार में राजस्थान का रण जीतने वाली टीम को लगाया गया
कांग्रेस ने बिहार चुनाव में अपने खास रणनीतिकारों रणदीप सुरजेवाला और मोहनप्रकाश को कमान सौंपी है। उनके गुरुवार को यहां पहुंचने की संभावना है। उनके साथ बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी होंगे।
यह भी देखें: — गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने खोले कई राज, बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की …
बिहार में खासतौर से राजस्थान का रण जीतने वाली टीम को लगाया गया है। रणदीप सुरजेवाला चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष और और मोहन प्रकाश समन्वयक हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय भी उस टीम का हिस्सा हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।