मध्य प्रदेशराज्य

चुनाव लड़ने के लिए MP में कांग्रेस ने बनाया नया प्लान, अब ऐसे इकट्ठा होगा चंदा

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए जाने के बाद से सियासत तेज हो गई है. चुनाव लड़ने के लिए पैसे चाहिए, लेकिन कांग्रेस अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकती. ऐसे में पार्टी ने नया तरीका अपनाया है. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस क्राउड फंडिंग के जरिए चुनाव लड़ने वाली है.

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘एक वोट एक नोट’ अभियान चलाने जा रही है, जिसके जरिए जनता से चंदा इकट्ठा करेगी. यह अभियान रविवार 31 मार्च से शुरू हो रहा है और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इसकी शुरुआत करेंगे. जीतू पटवारी का प्लान है कि सभी कांग्रेस नेता अब मतदाताओं से जुड़ेंगे और खाते सीज करने का मुद्दा उन तक लेकर जाएंगे. इसी के साथ आईटी डिपार्टिमेंट के कांग्रेस को दिए गए 1823 करोड़ के नोटिस को भी पार्टी चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है.

Related Articles

Back to top button