राज्य

गहरा रहा लाउडस्पीकर विवाद, MNS ने शिवसेना भवन के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ

एक बड़ी खबर के अनुसार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आज शहर में शिवसेना मुख्यालय के बाहर मनसे द्वारा बजाए जा रहे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanumaan Chaalisa) को रोक दिया है। जी हाँ, आज मनसे नेता यशवंत किलेदार (Yashwant Kiledaar) को हिरासत में लिया गया और शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

घटना के अनुसार मुंबई पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किलेदार और उनके साथ एक टैक्सी चालक को अपने गिरफ्त में लिया है। फिलहाल उनसे मुंबई में शिवसेना मुख्यालय के बाहर मनसे द्वारा ‘हनुमान चालीसा’ बजाने के संबंध में उनसे पूछताछ हुई है। साथ ही अभी तक कोई भी मामला उनपर दर्ज नहीं किया गया है। गौरतलब है कि आज सुबह ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रामनवमी के मौके मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) के पार्टी हेडक्वार्टर के बाहर लाउडस्पीकर लगाने और उस पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने का बड़ा ऐलान किया था।

पता हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment)से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम दिया था।

Related Articles

Back to top button