कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी
भोपाल: राजधानी के इकबाल मैदान पर प्रदर्शन के मामले में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
बिना अनुमति हजारों की भीड़ जमा कर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के मामले में उनके खिलाफ एडीजे कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। दो दिसंबर को आरिफ मसूद को कोर्ट में पेश होना होगा, ऐसा नहीं होने पर उन्हें फरार घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़े: PM Modi ने टेलीफोन कर दी अमेरिका के नवनिर्वाचित President Biden को बधाई – Dastak Times
राजधानी में सांसदों और विधायकों के मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में तलैया पुलिस की ओर से आरोपित आरिफ मसूद के खिलाफ धारा-82-83 फरारी की उद्घोषणा के संबंध में आवेदन पेश किया गया था।
जिसमें कहा था कि आरिफ मसूद की तलाश की जा रही है, लेकिन वे लापता हैं। मामले में न्यायाधीश प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने सुनवाई के बाद आरिफ मसूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि इस मामले में आरोपित बनाए गए छह लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। कांग्रेस विधायक आरिफ ने अदालत में अग्रिम जमानत की अपील की थी जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था, जिसके बाद से आरिफ मसूद फरार चल रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।