कौशांबी में धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के महुलीतीर गांव में गैर कानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने आज 09 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों से सूचना मिली कि महुली तीर गांव में शिव शंकर के मकान में कुछ लोगों द्वारा आसपास के भोले भाले लोगों को गुमराह करके उनकी बीमारी ठीक करने और समस्याओं को सुलझाने का लालच व प्रलोभन देकर तथा चमत्कार की बात कर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर सैनी थाना पुलिस बल द्वारा नौ व्यक्तियों झूरी लाल, वीरेंद्र, शिव शंकर, चिंगा, बृजेश पटेल, चक्रधारी, निवासी महुली तीर, पवन कुमार निवासी टेढ़ी मोड़ ठुलबुला, छेदीलाल व अरुण कुमार मौर्य निवासी मलाक निंदूरा को शिव शंकर के ग्राम महुली तीर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध सैनी थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है। एसपी ने कहा कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।