महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में सामने आए 103 नए केस; पांच मरीजों की मौत
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के 103 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,75,551 हो गयी जबकि पांच और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,826 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इससे पहले राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नये मामले सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।
राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गयी। नासिक जिले में नासिक नगर निगम, नागपुर नगर निगम और बुलढाणा सीमा क्षेत्र में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 77 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,26,980 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 745 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,98,01,282 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 40,334 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।